Pages

Friday, September 17, 2010

फेसबुक के 1.5 मिलियन यूजर-पासर्वड चोरी

लंदन. ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर फेसबुक के यूजर और पासवर्ड चोरी हो रहे हैं। खबर के अनुसार यहां पर एक हैकर ने फेसबुक से 1.5 मिलियन यूजर और पासवर्ड चोरी करके उसे अच्छे दामों में बेच रहे थे। इस बात का खुलासा वहां की इंटरनेट सुरक्षा एजेंसी ने किया है।

डिफेंस लैब की शोधकर्ता ने वेरीसाइन ने बताया कि रसियन फोरम के कार्डर एसयू से बोगस एकाउंट पाया गया है। उसके बाद जब पता लगाया गया तो लगभग 1.5 मिलियन फेसबुक के यूजर और पासवर्ड चोरी हो गए हैं। यहां पर एक हैकर किर्लोस नाम का इस्तेमाल करके हजारों लोगों को फेसबुक के यूजर और पासवर्ड बेच रहा है। वेरीसाइन के मुताबिक इस यूजर व पासवर्ड का इस्तेमाल करके लोग दूसरे के सारे डिटेल न सिर्फ जान जाते हैं बल्कि गलत उपयोग भी करते हैं।

वेरीसाइन ने बताया कि एक हजार यूजर और पासवर्ड को 10 या उससे कम लोगों को महज 25 डॉलर में ही बेच देते हैं और 10 से ज्यादा लोगों को 45 डॉलर में यूजर और पासवर्ड बेचते हैं।